तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के महादेव सिंह कॉलेज की छात्रा को पार्ट टू 2015 की परीक्षा में दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को गलत कर इसमें शून्य अंक दे दिए हैं।
यह सच्चाई तब सामने आई जब छात्रा ने पेपर में कम अंक देखकर परीक्षा विभाग में चैलेंज किया। जब कॉपी निकाली गई तब पता चला कि छात्रा डिस्टिंक्शन मार्क्स से चूक गई।
मैथ ऑनर्स की छात्रा दीक्षा कुमारी इसकी शिकायत लेकर बुधवार को परीक्षा विभाग पहुंची, लेकिन विभाग ने साफ कर दिया कि नियम के अनुसार अब अंक नहीं बढ़ाया जा सकता है। बावजूद की छात्रा के आठ-आठ अंक के दो प्रश्नों को गलत कर इसमें शून्य अंक दे दिए गए।