यूट्यूब से सीखी तकनीक, फिर शुरू की नींबू की खेती, अब बिहार का ये किसान कर रहा बंपर कमाई, पढ़ें कहानी

खबरें बिहार की जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ मनोरंजन का ही साधन नहीं है, बल्कि इससे ज्ञान अर्जित कर आप अच्छा खासा मुनाफा भी अर्जित कर सकते हैं. वैशाली जिले के रिखहर गांव निवासी धर्मेद्र कुमार सिंह भी ऐसे ही किसान हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया ऐप से नींबू की खेती सीखकर एक एकड़ में इसकी खेती कर रहे हैं. नींबू तो बेचते ही हैं, नर्सरी बनाकर नींबू का पौधा बेचकर भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.धर्मेंद्र बताते हैं कि आज वे सदाबहार काजी नींबू और पौधा बेचकर सालाना 5 लाख रुपए तक कमा रहे हैं.

किसान धर्मेद्र कुमार सिंह ने कहा कि दो साल पहले परंपरागत खेती को छोड़कर उन्होंने बागवानी का रुख किया.दिन-रात मेहनत कर साल में हजारों कमाने वाले धर्मेद्र कुमार सिंह आज लाखों कमा रहे हैं. वह अन्य किसानों से कुछ अलग हैं. उनके पास आम किसानों से अलग हटकर सोचने की इच्छा शक्ति है और उसके पूरा करने का माद्दा भी है. उन्होंने बताया कि सदाबहार काजी नींबू की खेती में हर फसल से कम खर्च होता है और ज्यादा मुनाफा होता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *