यहां सिर्फ ₹5 में मिलेंगे समोसा, आलू चॉप और जलेबी! 3 घंटे में खत्म हो जाता है स्टॉक

जानकारी

आजकल महंगाई की मार चल रही है. कोई भी खाने का सामान सस्ता नहीं है. कीमतों में भारी बढ़ोतरी आई है, लेकिन पूर्णिया में आज भी एक जगह है जहां समोसा, जलेबी और आलूचॉप सब 5 रुपया में मिलते हैं. आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा, पर यह सच है. पूर्णिया के पॉलीटेक्निक कॉलेज चौक से आप काली फ्लावर मिल की तरफ बढ़ेंगे तो वहां पर एक ठेला पर आपको यह मिलेगा. इसका स्वाद ऐसा है कि लोग इसको खाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं. पिछले 4 सालों से लोगों की इसी रेट पर समोसा, जलेबी और आलूचॉप खिलाते हैं.

ग्राहक शशि कुमार मिट्ठू कहते हैं कि वह अपने घर से दूर का सफर तय कर इस दूकान पर समोसा  खाने आते हैं. उन्हें महज 5 रुपया की दर से समोसा, आलूचॉप के साथ जलेबी और चटनी का स्वाद मिल जाता है. स्वाद भी काफी लाजवाब होता है.उन्होंने कहा कि  5 रुपया में इन चीजों को खाकर खूब मजा आता है. दूसरे ग्राहक पीयूष पुजारा और नितीश कुमार ने कहा कि लोग यहां दूर से चलकर स्वाद लेने आते हैं. समोसा, चटनी, आलूचॉप और जलेबी का स्वाद लेते हैं. ग्राहक गौरव कुमार एवं गौतम मिश्रा ने भी लाजवाब स्वाद के साथ समोसे और चटनी, आलूचप और जलेबी की खूब तारीफ की.

पूर्णिया में कहीं नहीं मिलेगा ऐसा स्वाद
 दुकानदार ज्योतिष कुमार ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक के पास दुकान लगाते हैं. सिर्फ 5 रुपए पीस की दर से समोसा और चटनी, आलूचोप, जलेबी लोगों को खिलाते हैं.द चटनी बनाने का अंदाज कुछ अलग है. जिस कारण लोगों को लाजवाब स्वाद का आनंद मिलता है. मेरी दुकान की बनी चटनी को पूर्णिया में कोई टक्कर नहीं दे सकता है. आज भी बढ़ती महंगाई में लोगों केो ताजा और स्वादिष्ट समोसा, आलूचॉप, चटनी और जलेबी खिलाता हूं. उन्होंने कहा कि वह अपनी दूकान रोजाना 3 से 4 घंटे लगाते हैं. इसी दौरान स्टॉक खत्म हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *