यहां जर्मन प्रोजेक्टर से ऑपरेट होगी अमेरिकन थ्रीडी स्क्रीन, शो देखने के लिए मिलेगा यह खास चश्मा

जानकारी

दिसंबर से पटना में आप चांद-तारों की अनछुई दुनिया का बदले हुए स्वरूप में दीदार कर सकेंगे. इसके लिए तारामंडल को कई नई और अत्याधुनिक खूबियों से लैस किया जा रहा है.उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर से तारामंडल में दर्शकों के लिए शो को शुरू कर दिया जाएगा. वहीं प्रथम तल पर डिजिटल तकनीक से खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष गैलरी की प्रदर्शनी लगेगी.

तारामंडल नए फीचर्स के साथ और आकर्षक बन जाएगा.साथ ही 200 लोग ऑडिटोरियम में एक साथ बैठकर थ्रीडी और टूडी शो देख सकेंगे. बता दें कि पहले यहां सीटों की संख्या 264 थी. इसके अलावा 3डी शो दिखाने के लिए चार और 2डी शो दिखाने के लिए आठ फिल्मों का चयन भी किया गया है.मालूम हो कि34 करोड़ रपए से तारामंडल के जीर्णोद्धार का काम इसी माह पूरा कर लिया जाएगा.

खगौल विज्ञान की प्रदर्शनी से ले सकेंगे जानकारी

प्रथम तल पर डिजिटल तकनीक से खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष गैलरी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर भी प्रदर्शनी लगाने की योजना है. दर्शकों को प्रथम तल पर जाने के लिए नई लिफ्ट भी लग रही है. बता दें कि तारामंडल में पहले से ही एक लिफ्ट लगी है. लेकिन खराब होने की वजह से उसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.

लगाए जाएंगे मॉडर्न थ्रीडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर

तारामंडल में अमेरिकन थ्रीडी स्क्रीन और जर्मन थ्रीडी प्रोजेक्टर को लगाया जा रहा है. वहीं थ्रीडी शो देखने के लिए दर्शकों को एक्टिव थ्रीडी चश्मा दिया जाएगा. तारामंडल में 06 डिजिटल थ्रीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से सौरमंडल पर बनी विश्व स्तरीय फिल्में दिखाई जाएगी. इसे लेकर यहां फ्लोर फेब्रिकेशन और सीटों का कार्य चल रहा है.

तारामंडल में लेजर प्रोजेक्टर आरजीबी किरणों को कंप्यूटर के माध्यम से मिश्रित कर थ्रीडी शो के लिए वास्तविक रंगों का निर्माण करेगा. इसके साथ ही दर्शकों के लिए थ्रीडी साउंड सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है, जो दर्शक को बैकग्राउंड आवाज के जरिए आकाशगंगा में होने का रियल एक्सपीरियंस कराएगा.

शो में दिखाई जाएगी ये फिल्में

एस्ट्रॉय मिशन, वीआर स्टार्स, वॉयजर मिशन जैसी फिल्में शो में दिखाई जाएगी. एस्ट्रॉय मिशन में क्षुद्र ग्रह की बनावट और मानव जाति पर इसके प्रभाव की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा वीआर स्टार्स मेंतारों का उद्भव और विकास की जानकारी देने के साथ दर्शकों को तारों के अंदरूनी ढांचे के बारे में दिखाया जाएगा. जबकिवॉयजर मिशन फिल्म में इसी मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी, साथ ही बृहस्पति और शनि ग्रह की रोमांचक तस्वीरों को भी दर्शक देख रोमांच का अनुभव कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *