यह LOVE है या… पति और 2 बच्चों को छोड़ LOVER के साथ रहना चाहती है मुंगेर की वुमनियां! जानिए पूरा मामला

खबरें बिहार की जानकारी

अजब प्रेम की गजब कहानी बिहार के मुंगेर से सामने आई है, जहां दो बच्चों की मां अपने पति को छोड़ रिश्ते में लगने वाले मौसेरे भाई के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि पति ने जब जोर जबरदस्ती अपनी पत्नी को वापस घर ले लाया तो पत्नी ने गुस्से में जहर खा ली, जिसके बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. पति अपनी पत्नी की जान बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है और मामला पुलिस के पास पहुंच गया है.

जानकारी के अनुसार, 3 साल पूर्व वासुदेव क्षेत्र के लाल दरवाजा मंगल बाजार के रहने वाले अभिषेक यादव की शादी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के रहने वाले सुदर्शन की पुत्री काजल के साथ धूमधाम से हुई थी. काजल के पति अभिषेक यादव नासिक में बाहर रहकर काम करता है. शादी के बाद दोनों के काफी अच्छे मधुर संबंध थे. दोनों के दो बच्चे भी हुए. इसी दौरान शादी के 2 साल बाद काजल की नजदीकियां रिश्ते में लगने वाला मौसरे भाई के साथ बढ़ने लगीं. नजदीकी कब प्यार में बदल गई दोनों को पता भी नहीं चला. दोनों ने एक साथ जीने करने की कसमें खा लीं और यदा कदा घर से बाहर भी जा कर दोनों मिलने लगे. जब इसकी जानकारी काजल के पति अभिषेक को हुई तो उन्होंने काजल पर नजर रखनी शुरू कर दी.

पूरी घटना के संबंध में जानकारी देते हुए काजल के पति अभिषेक ने बताया कि 2 अगस्त को वह नासिक से मुंगेर पहुंचा तो पत्नी घर में नहीं मिली. उसके आने की सूचना पर ही वह अपने मौसेरे भाई के साथ कहीं भाग गई. 1 सप्ताह बाद अचानक 9 अगस्त को उसे फोन कर बताया कि वह बरौनी स्टेशन पर खड़ी है. इसके बाद अभिषेक ने अपने ससुर एवं साले को फोन किया तो उन्होंने पत्नी को लाकर मुंगेर छोड़ा और पत्नी को घर लेकर आया. इसी दौरान बुधवार की दोपहर पत्नी ने अकेले पाकर चूहा मारने वाली दवाई खा ली. स्थिति बिगड़ने पर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया.वहीं, काजल का कहना है कि वह अपने मौसेरे भाई के साथ ही रहना चाहती है क्योंकि वही उसका सच्चा प्यार है. दोनों बच्ची के संबंध में पूछने पर काजल ने कहा कि वह दोनों बच्ची को भी अपने साथ रखेगी. उसे पति से तलाक चाहिए क्योंकि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती. दूसरी ओर अभिषेक कहता है उसने काजल के साथ साथ फेरे लिए हैं, इसको दूसरे के पास नहीं जाने देगा. अभिषेक अभी भी पत्नी काजल की जिंदगी बचाने के प्रयास में सदर अस्पताल में है.

वहीं, इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने कहा कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. काजल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उसके ठीक होने के बाद जांच की कार्रवाई आगे बढ़ेगी. मामले की सच्चाई समझकर इस केस में कार्रवाई की जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *