यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से विक्रमशिला, दानापुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों का बदल गया है समय; ये है नया टाइम

खबरें बिहार की जानकारी

विक्रमशिला, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, जनसेवा, गरीब रथ सहित भागलपुर स्टेशन से चलने और इससे होकर गुजरने वाली सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन समय आज यानी 15 मई से 19 मई तक बदल जाएगा।

यह बदलाव स्थाई रहेगा। भागलपुर से चलने और इस रूट से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को समय बदलकर चलाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड से मंजूर मिली थी।

इसके बाद यह कहा गया था कि ट्रेनों के समय में परिवर्तन पूर्व रेलवे कार्यालय की सलाह के तहत एक प्रारंभिक सुविधाजनक तिथि से प्रभावी होगा। सभी ट्रेनों के समय में 5 से 20 मिनट तक का बदलाव करते हुए टाइम आगे बढ़ाया गया है।

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस, मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी, हावड़ा-गया एक्सप्रेस

मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस, भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस,

बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव हो रहा है।

ट्रेनों का नया टाइम टेबल

15 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस

वर्तमान समय : सुबह 5.40 बजे

खुलने का नया समय : सुबह 6.00 बजे

2. ट्रेन नंबर 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस

वर्तमान समय : शाम 7.15 बजे

खुलने का नया समय : शाम 7.35 बजे

3. ट्रेन नंबर 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

वर्तमान समय : सुबह 5.30 बजे

खुलने का नया समय : सुबह 5.40 बजे

4. ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी

वर्तमान समय : दोपहर 2.30 बजे

खुलने का नया समय : दोपहर 2.45 बजे

5. ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस

वर्तमान समय : शाम 7.50 बजे

खुलने का नया समय : रात 8.00 बजे

6. ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस

वर्तमान समय : दोपहर 2.05 बजे

खुलने का नया समय : दोपहर 2.10 बजे

7. ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस

वर्तमान समय : दिन के 11.50 बजे

खुलने का नया समय : दोपहर 12.00 बजे

8. ट्रेन नंबर 13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी

वर्तमान समय : सुबह 8.50 बजे

खुलने का नया समय : सुबह 9.00 बजे

9. ट्रेन नंबर 12349 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस

वर्तमान समय : दोपहर 12.45 बजे

खुलने का नया समय : दोपहर 1.05 बजे

16 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस

वर्तमान समय : शाम 7.15 बजे

खुलने का नया समय : शाम 7.35 बजे

2. ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस

वर्तमान समय : दोपहर 1.40 बजे

खुलने का नया समय : दोपहर 1.55 बजे

17 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर 12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस :

वर्तमान समय : दोपहर 1.40 बजे

खुलने का नया समय : दोपहर 1.55 बजे

2. ट्रेन नंबर 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस

वर्तमान समय : दोपहर 12.45 बजे

खुलने का नया समय : दोपहर 1.00 बजे

18 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेन

1. ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस

वर्तमान समय : दोपहर 1.10 बजे

खुलने का नया समय : दोपहर 1.25 बजे

19 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेन

1. ट्रेन नंबर 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

वर्तमान समय : सुबह 9.05 बजे

खुलने का नया समय : सुबह 9.20 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *