यात्री, कृप्या ध्यान दें! खगड़िया के इस स्टेशन पर अब बिना लाइन में लगे कटा सकते हैं रेल टिकट

खबरें बिहार की जानकारी

रेलवे स्टेशनों पर अक्सर देखा जाता है कि अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतार लगी रहती है. लेकिन अब बिहार के खगड़िया जिले के मानसी जंक्शन पर यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतार में खड़ा नहीं होना होगा. कारण है कि मानसी जंक्शन पर दो ATVM मशीन यानी ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है जिससे यात्री आसानी से अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं.

ATVM मशीन में एक टच स्क्रीन लगी हुई है जिसमें अलग-अलग टैब दिखेंगे. अनारक्षित टिकट लेने के लिए आपको एटीवीएम के स्क्रीन पर अन्य स्टेशन वाला टैब चयनित करना है. जहां आप जाना चाहते हैं, वहां के स्टेशन का नाम टाइप करना है और स्टेशन को चयनित कर लेना है. इसके बाद, आपको दो टैब दिखेंगे. अगर आप यात्रियों की संख्या और ट्रेन के किस्म को बदलना चाहते हैं तो ‘यात्रा विवरण बदलें’ वाले टैब पर क्लिक कर के इसे चेंज सकते हैं. उसके बाद आप रेलवे स्मार्टकार्ड या यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर के भुगतान कर सकते हैं. पेमेंट के बाद एटीवीएम मशीन से टिकट मिलेगा.

कैसे करें प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग

प्लेटफार्म टिकट बुक करने के लिए प्लेटफार्म टिकट वाले टैब को चयनित करना है. फिर जितने व्यक्तिय के लिए टिकट लेना है, वो चयनित करना है. इसके बाद, भुगतान के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे. आप रेलवे स्मार्ट कार्ड के माध्यम से या यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर के भुगतान कर सकते हैं. पेमेंट के बाद एटीवीएम मशीन से टिकट मिल जाएगी.

1 अगस्त से शुरू हुई है नई व्यवस्था

मानसी जंक्शन के सीएस जालो राम ने बताया कि दो एटीवीएम मशीन बीते एक अगस्त को यहां लगाई गई है. धीरे-धीरे एटीवीएम मशीन से टिकट खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है. इससे टिकट लेने के लिए रेलवे स्मार्ट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा, जिनके पास रेलवे स्मार्ट कार्ड नहीं है वो क्यूआर कोड स्कैन कर के यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं.

बता दें कि, एटीवीएम मशीन से आरक्षित टिकट की बुकिंग नहीं होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *