बॉक्स ऑफिस की कमाई में भारतीय सिनेमा के सारे रिकार्ड्स को चकनाचूर करने वाली एस एस राजमौली की बाहुबली-द कन्क्लूजन जल्द ही चीन में रिलीज़ होगी । सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के लिए बाहुबली के निर्माताओं को कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी बल्कि चायनीज डिस्ट्रीब्यूटर ही बाहुबली को लेकर टूट पड़े हैं।
बताया जाता है कि बाहुबली को चीन में रिलीज़ करने के लिए आठ महीने पहले से ही बिडिंग प्रोसेस शुरू हो गया था। कई डिस्ट्रीब्यूटर्स में चीन में फिल्म को रिलीज़ करने को लेकर होड़ लगी हुई है। हालांकि अभी तक रिलीज़ को लेकर हरी झंडी नहीं मिली है। अभी हाल ही में दंगल चाइना में रिलीज़ हुई ही जिसके लिए आमिर खान बीजिंग फिल्म फेस्टिवल में भी गए थे।
Pages: 1 2