दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई किस्म की जनजातियां निवास करती हैं। कई जनजातियां तो ऐसी हैं जो हजारों लाखों सालों से रहती आ रही हैं। लेकिन एक जनजाति ऐसी है जिन्हें अपने जीवन में किसी की दखल पसंद नहीं है।
आमतौर पर कई जनजातियां आज आधुनिक दुनिया से जुड़ चुकी है बावजूद इसके इस जनजाति को बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई इनके जीवन में आए और हस्तक्षेप करे। इस जनजाति को लोग लॉस्ट ट्राइब के नाम से जानते हैं।
इस जनजाति में जो कोई भी घूसने और जानने की कोशिश की है उसे उन लोगों ने जिंदा नहीं छोड़ा है ऐसे में आज तक इनकी कोई ढंग की फोटो उपलब्ध नहीं हुई है। ये अपने क्षेत्र में किसी भी इंसान को कदम तक रखने नहीं देते हैं।
यह जनजाति हिन्द महासागर के एक छोटे से आइलैंड नॉर्थ सेंटिनल पर रहती है। यह आइलैंड भारत के जलीय क्षेत्र में स्थित है। आकाश से यह एक सामान्य-सा आइलैंड जैसा ही दिखता है, लेकिन असल में यह एक खतरनाक आइलैंड है।