2019 में विरोधियों को देंगे करारा जवाब- चिराग पासवान

राजनीति

पटना: क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान ने जमुई प्रखंड के अंतर्गत कई इलाकों का दौरे किया। इन क्षेत्रों में शाहपुर, हरनाहा, कुन्दरी, खड़सारी, डुंडो, छट्ठुधनामा जैसे गांव शामिल हैं। इस दौरान चिराग ने इन जगहों पर आयोजित स्वागत समारोहों में शिरकत कर अपनी उपलब्धियों को गिनाया।

वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने लगभग चार साल के कार्यकाल में जमुई लोकसभा क्षेत्र को मैंने नई पहचान दी है। उनका कहना है कि सड़क, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत जरुरतों को पूरा करने का हमने प्रयास किया, जो काफी हद तक सफल रहा। इसके अलावा उन्होंने सेंट्रल स्कूल झाझा, जमुई रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव जैसे अपने कामों को जनता के बीच गिनाया।



चिराग पासवान ने जनता को संगठित रहने की सलाह देते हुए 2019 के चुनाव में विरोधियों को करारा जवाब देने को कहा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश कुमार भगत, लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान, जीवन सिंह, अरुण कुमार सिंह जैसे नेता चिराग पासवान के कार्यक्रम में शामिल रहे।

Source: etv bharat bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *