आईपीएल 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अंतिम चार में स्थान बनाने में नाकाम रही और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। आईपीएल 11 में राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता की टीमें प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं।
लेकिन अब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में गौतम गंभीर को जगह नहीं दिये जाने को लेकर विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। बता दें कि गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से जुड़ने के बाद कप्तानी संभाली थी लेकिन शुरुआती मैचों में लगातार हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।
वहीं, कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और कमेंटेटर कपिल देव ने रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर की जगह टीम में बनती थी और उन्हें अंतिम ग्यारह में होना चाहिए था। कपिल देव ने कहा कि अगर आप बार-बार ग्लेन मैक्सवेल को मौका दे सकते हैं तो गौतम गंभीर को क्यों नहीं?
बता दें कि गौतम गंभीर इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी आलोचना झेलते रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए गौतम गंभीर सफल नहीं रहे और टीम ने भी शुरुआती कई मुकाबले गंवाए ।
जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और श्रेयस अय्यर को टीम ने कप्तान बनाया था। लेकिन उसके बाद गौतम गंभीर दिल्ली की प्लेयिंग इलेवन में नहीं दिखाई दिये।