Patna: बिहार बोर्ड लगातार चौथी बार सबसे पहले एग्जाम कर रहा है. साल 2020 में जब कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो रही थीं. इस दौरान भी बिहार बोर्ड अपनी परीक्षाएं आयोजित करवा चुका था. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2022 एग्जाम 1 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक होंगे.
इसके अलावा बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम 17 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 तक होंगे. वहीं, अभी तक सीबीएसई सीआईएससीई और राज्य बोर्ड ने अपने यहां होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की है. उनकी डेटशीट जारी होने तक बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी होगी.
बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 को जल्द आयोजित किया गया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते तक जारी हो सकता है. अगर ऐसा होता हैं तो बिहार बोर्ड इस साल भी सबसे जल्दी रिजल्ट करने का रिकॉर्ड बना देगा.
अगर इस बार भी मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते तक रिजल्ट जारी हो जाता हैं, तो छात्रों को इसका बेहद फायदा मिलेगा. वो एंट्रेंस एग्जाम और एडमिशन को लेकर अच्छे से तैयारी कर पाएंगे और उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय मिलेगा. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 13 लाख 45 हजार 939 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 6,48,518 छात्राएं और 6,97,421 छात्र शामिल हैं.