Patna: बिहार को एक महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इस ट्रेन का फायदा सीधे तौर पर जिले को मिलेगा। खास बात है कि यह ट्रेन बिहार से उत्तर प्रदेश के गोमती नगर तक जाएगी। बरौनी-गोमती नगर कामख्या एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है। यह एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार की रात से इस रूट पर चलनी शुरू हुई है। पहले दिन ट्रेन में एसटी टू टियर की दो बोगियां, एसी थ्री टियर की छह बोगियां, स्लिपर की छह बोगियां, जनरल की चार बोगियां, ब्रेक भान की एक बोगी एवं लगेज सह जनरेटर कार्ड की एक बोगी थी। कुल 20 बोगियां थीं।
इस ट्रेन का नंबर 15077 है। साप्ताहिक ट्रेन है और हर मंगलवार को कामाख्या से शाम 6.30 बजे खुलेगी। ट्रेन ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कोच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार स्टेशन पर रुकेगी। 16 घंटे के बाद यह ट्रेन सुबह 10.40 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 10.50 बजे यह हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोंडा रेलवे स्टेशन होते हुए रात 1.40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
हर सोमवार को गोमती नगर से बिहार होते जाएगी कामख्या
डाउन में यह ट्रेन 15078 बनकर गोमती नगर से हर सोमवार को खुलेगी। सुबह 10 बजे गोमती नगर से ट्रेन चलेगी। इसके बाद गोंडा बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर स्टेशन होते हुए रात 10.15 बजे बरौनी स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन रात 10.25 बजे रवाना होगी। ट्रेन कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाईगांव होते ग्वालपाड़ टाउन स्टेशन पर रुकेगी। यहां अगले दिन दोपहर 3.30 बजे कामख्या स्टेशन पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
कई रूटों पर रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी से चलेगी। यह 23 फरवरी तक सात बार अप-डाउन करेगी। दिल्ली सराय रोहिला से दोपहर 1:20 बजे यह ट्रेन खुलेगी। दिल्ली से द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकेट, सुरेंद्र नगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधी नगर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।