नवरात्रि के नौ दिन पहने 9 रंग के कपड़े, मिलेगी मां की असीम कृपा

आस्था

Patna: साल में दो बार नवरात्रि में माता की पूजा नौ दिनों तक की जाती है. चैत्र मास में पड़ने वाले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहते हैं और अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पड़ने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. बता दें कि हिंदी पंचाग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो रही है और 15 अक्टूबर तक रहेगी. नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होती है. नवारात्रि में नौ दिनों तक माता रानी के अलग अलग नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है.

नौ दिनों माता की पूजा के दौरान मां को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए भक्त उनके स्वरूप की पूजा कर अलग-अलग भोग लगाकर मंत्र का उच्चारण करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि नवरात्रि के नौ दिनों तक नौ अलग अलग रंग के शुभ कपड़े भी पहने जाते हैं. इन शुभ रंगों से माता रानी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती है. नौ शुभ रंगों का खास महत्व होता है.

 

पहला दिन– नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण किए जाते हैं. कहा जाता है कि पीले रंग के वस्त्र धारण करके पूजा-पाठ करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

दूसरा दिन– नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्राचारिणी की पूजा होती है. मां ब्रह्राचारिणी को हरा रंग बहुत पसंद है. इसलिए इस दिन हरे रंग के कपड़े पहन कर पूजा करें.

तीसरा दिन– नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन आप भूरे रंग के कपड़े पहन कर मां दुर्गा को खुश कर सकते हैं.

चौथा दिन- नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मां कुष्मांडा को नारंगी रंग पसंद होता है. इस दिन आप नारंगी रंग पहन कर मां दुर्गा की पूजा करें.

पांचवां दिन– पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद रंग पहनना शुभ माना जाता है.

षष्ठी– नवरात्रि के छठे दिन को षष्ठी कहते हैं. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन के लिए लाल रंग बहुत शुभ माना जाता है.

सप्तमी– सप्तमी के दिन कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन नीला रंग पहनना शुभ माना जाता है.

अष्टमी– नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी को महागौरी की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग पहनना शुभ होता है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर माता की पूजा करें.

नवमी– नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन बैंगनी रंग पहनना बेहद शुभ होता है. इस रंग के कपड़े पहनकर ही मां की पूजा करें और कन्याओं को खाना खिलाएं. आपको पूजा का पूरा फल मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *