भले ही बिहार से झारखंड के विभाजन के बाद ज्यादातर प्राकृतिक धरोहर झारखण्ड में चली गई, लेकिन अभी भी बिहार में कई ख़ूबसूरत जगहें हैं। बिहार में कई ख़ूबसूरत झरने हैं जो आपका दिल मोह लेंगे और एक बार वहां जाने के लिए आपका दिल जरूर मचल उठेगा। बिहार के ये झरने न केवल हिंदुओं के लिए बल्कि बौद्धों के भी धार्मिक आस्था के साथ जुड़े हुए हैं।
चारों ओर जंगल से घिरे पहाड़ी पर झरने की सुंदरता का आनंद उठाने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं और साथियों के साथ पिकनिक मनाते हैं। ख़ासकर दिसंबर से जनवरी के महीने में यहां की रौनक देखी जाती है।
चलिए आइये आज हम आपको बिहार के चार झरनों के बारे में बताते हैं..