मुजफ्फरपुर के गायघाट के साठा गांव में एक पेड़ से टपक रही पानी की बूंदों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। भीषण गर्मी में एक पेड़ के पत्ते टहनियों से पानी की बूंदें दो तीन दिनों से लगातार टपक रही है।
दैविक कृपा मान ग्रामीणों ने पेड़ की पूजा-पाठ शुरू कर दी है। जिन लोगों को जानकारी मिल रही है, वे साठा पहुंच कर पेड़ की पूजा कर रहे हैं।
पेड़ को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है। गांव के राजा सल्हेश स्थान के निकट उक्त पेड़ है, जिसे कुछ चमेली तो कुछ जंगली पेड़ बता रहे हैं। इधर लोगों की भीड़ देखते हुए सरपंच दिनेश राय ने स्थल पर पानी की व्यवस्था की है।
शामियाना भी लगाया गया है। आसपास चाय नाश्ता की दुकानें भी खुल गई है।