वाह! भक्त हो तो ऐसा, 5 साल पहले गया था वैष्णो देवी अब उसी तर्ज पर बिहार में यहां बनवा रहा है मंदिर

खबरें बिहार की जानकारी

देश में कई ऐसे मंदिर हैं जो न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि उसकी खूबसूरती भी आकर्षण का केंद्र है. उन्हीं में से एक है माता वैष्णो देवी का मंदिर. जहां हर एक शख्स एक बार दर्शन करने के लिए जाना चाहता है. उसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है माता वैष्णो देवी का गुफ़ा. यह मंदिर जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों में है. इसी की तर्ज़ पर बिहार के नालंदा ज़िला मुख्यालय स्थित बिहार शरीफ के गढ़पर मोहल्ला में निर्माण किया जा रहा है.

जिसे किला पर के नाम से जाना जाता है और इसकी खूबसूरती उसी मां वैष्णो देवी की गुफ़ा की तरह है. फिलहाल अभी ये पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुआ है. जिसे एक से डेढ़ साल के भीतर भव्य तरीके से तैयार कर लिया जाएगा. मां वैष्णो देवी मंदिर कमिटी बिहारशरीफ के सदस्य विकास कुमार बताते हैं कि एक बार कुछ साल पहले अपने दोस्तों के साथ माता के दर्शन के लिए जम्मू कश्मीर गए थे. और वहां घूमकर मां का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

मंदिर बनाने का प्रण


पूजा कर वापस लौटा तो इस प्रण के साथ कि ऐसा ही एक गुफ़ा अपने गांव में भी बनाएंगे, ताकि आर्थिक तंगी के कारण नहीं जा पाने या कोई बुज़ुर्ग हो गया हो और जाने में असमर्थ हो उन्हें जाना न पड़े. वह बिहार में ही इसका दर्शन कर सकें. इसके लिए 5 साल पहले जम्मू कश्मीर से लौटने के बाद सभी दोस्तों ने मिलकर गुफ़ानुमा आर्क तैयार किया फिर खुद के पैसे से इस काम को करवाना शुरू किया.

यह सीढ़ीनुमा गया तीन लेयर नीचे तक
जब इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को मिली तो उन्होंने भी इसके लिए सहयोग किया. सभी मोहल्ले वासियों के सहयोग से यह काम पूर्ण होने के कगार पर पहुंच चुका है. जिसमें लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं. फिनिशिंग के काम तक एक साल बाद लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. साथ ही पूजा अर्चना शुरू कर दी जाएगी. इस मंदिर की खासियत यह है कि यह तीन लेयर नीचे तक गया हुआ है सीढ़ीनुमा. जिसके बाहरी हिस्से में द्वार पाल के रूप में 40 फीट के बजरंग बली हैं. शिखर की चोटी पर शंकर भगवान हैं. उनके उपर भैरो बाबा का भी दर्शन कराया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *