पर्यटकों को राज्य के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने की दिशा में पर्यटन विभाग ने एक और कदम बढ़ाया है।
शनिवार को पटना-नालंदा-राजगीर-पावापुरी-पटना और पटना दर्शन के ग्रीष्मकालीन टूर पैकेज की शुरुआत हुई। इसके तहत पर्यटकों से भरी दो बसों को होटल कौटिल्य विहार से पर्यटन मंत्री अनीता देवी और विभागीय सचिव पंकज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास हो रहा है। समाज के हर तबके को कम बजट में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराना इस योजना का लक्ष्य है। एक सवाल पर कहा कि पर्यटन से राज्य का राजस्व बढ़ाया जा सकता है।
कहा कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। पर्यटन सचिव ने कहा कि बिहार की धरती ऐतिहासिक धरोहरों से भरी पड़ी है। यहां कई दर्शनीय स्थल हैं। हमारा मकसद इन सभी समृद्ध विरासतों से लोगों को रू-ब-रू कराना है।