IIT की परीक्षा में आपने बिहार के सुपर थर्टी के बारे में तो सुना ही होगा। जहां बच्चे हर साल आईआईटी की परीक्षा में अपना परचम लहराते हैं। लेकिन बिहार गया जिले स्थित पटवाटोली गांव के हर घर का बच्चा आईआईटी पासआउट है या फिर पढ़ाई कर रहा है।
गया का पटवाटोली बुनकरों का गांव है। जहां ज्यादातर लोग मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं। 10 हजार लोगों के इस गांव में ज्यादातर लोगों की निर्भरता हस्तकरघा उद्योग पर ही है। लेकिन खराब स्थिति की वजह से लोगों ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना शुरू किया।
इस बार भी जेईई-मेन परीक्षा में 100 से ज्यादा छात्रों ने एक बार फिर परचम लहराया। जबकि गया जिले इस परीक्षा में कुल 142 छात्र सफल हुए हैं। मानपुर प्रखंड के पटवा टोली से पास करने वाले सभी बच्चों के पिता बुनकर का काम करते हैं। इस बार 10 लड़कियों ने भी परीक्षा में सफलता पाई है।