बिहार के आईआईटियन के इस गांव ने मारी बाजी, स्टूडेंट्स की सफलता की कहानी

खबरें बिहार की

जेईई एडवांस में गया के छात्र-छात्राओं ने फिर एक बार जिले का नाम रौशन किया है। इस वर्ष 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में सफलता मिली है।

पटवा टोली में 20 विद्यार्थी सफल रहे हैं जिसमें 18 छात्र और दो छात्राएं हैं। इसमें सन्नी कुमार का ओबीसी रैंक 284 है।पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद के मार्गदर्शन में संचालित मगध सुपर-30 के पांच छात्र व एक छात्रा ने सफलता प्राप्त की है।

इस संस्थान के सत्र 2015-17 के बारह छात्र-छात्राएं जेईई मेंस में सफल रहे थे। संयोजिका गीता कुमारी ने बताया कि जेईई एडवांस में यहां के अंकुश कुमार का सामान्य रैंक 9015, राजन कुमार 10976 (सामान्य), श्रवण कुमार 7327 (ओबीसी), संदीप कुमार 7483 (ओबीसी), अमित कुमार 8065 (ओबीसी) और स्वाति कुमारी को 3184 (अनुसूचित जाति) रैंक मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *