लोगों को 4.70 किमी लम्बे विक्रमशिला पुल के आधे हिस्से में चलने के लिए महज 8 दिनों बाद पूरी सड़क मिल जाएगी। पुल की मरम्मत के काम की गति बढ़ा दी गई है। साथ ही पुल निर्माण निगम ने पुल की मरम्मत करने की दिशा बदल कर लोगों को राहत दी है। हालाँकि पुल पर भारी वाहनों की एंट्री के समय में भी बदलाव किया गया है जिससे अब जीरो माइल सबौर में लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
सड़क बना रही एजेंसी ने शनिवार को पुल के आधे हिस्से पर 300 मीटर सड़क तक बनाकर दो दिनों में ही आधा किमी सड़क तैयार कर दी। एजेंसी का कहना है की पुल पर पूरी सड़क बनाने में 18 दिन का वक्त लगेगा। लेकिन बरारी टीओपी से पुल के अंतिम हिस्से तक सड़क का एक हिस्सा अगले 8 दिनों में बनकर तैयार हो जायेगा।
मरम्मत की गति तेज करने के उद्देश्य से नई रणनीति के तहत राज्य पुल निर्माण निगम ने तय किया कि अब एक साइड का काम पूरा होने के बाद ही दूसरे साइड से काम किया जायेगा। पहले सड़क पुल के दोनों ओर के हिस्से में निर्माण करने की योजना थी।