मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर बने पुल वीर कुंवर सिंह सेतु के साथ-साथ दीघा-सोनपुर जयप्रकाश नारायण पुल के पहुंच पथ का लोकार्पण किया। इसके साथ ही दोनों पुलों पर गाड़ियां दौड़ने लगी हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने इसके अलावा 138 अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जिनके लिए काम हो रहा है उसे पता है। कुछ लोगों को विकास के परेशानी हो रही है। जो तकरार चाहते हैं, वे करते रहें। मेरा विश्वास तो विकास में है और इससे वे डायवर्ट नहीं होने वाले।
उनके ऊपर जो लोग आरोप लगाते हैं और टिप्पणियां करते हैं, वे उसे गंभीरता से नहीं लेते। वे तो जवाब भी नहीं देते। इससे सामने वाले का महत्व बढ़ जाता है। हालांकि जुबान चलाने वालों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए। हालांकि जवाब नहीं देता हूं तो कन्फ्यूजन भी पैदा किया जाता है और लोग कुछ से कुछ बोलने लगते हैं।