बिहार में हिंदी मीडियम से स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईटी खड़गपुर से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई करने वाले एक युवा इंजीनियर को माइक्रोसॉफ्ट ने 1.02 करोड़ रुपये सलाना पैकेज वाले नौकरी का ऑफर किया है।
खगडि़या के एक सरकार स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई करने वाला 21 वर्षीय यह युवक कुछ महीनों में आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएट हो जाएगा और फिर सीधे अमेरिका की सिलीकॉन वैली में माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी में पहली नौकरी शुरू करेगा।
बिहार के खगड़िया के रहने वाले वात्सल्य सिंह चौहान नाम का इस युवक के पिता वहां छोटी सी दूकान में वेल्डिंग का काम करते हैं। वात्सल्य के पिता चंद्रकांत सिंह चौहान बताते हैं कि उन्होंने कर्ज लेकर बेटे को कोचिंग कराया।
उनके बेटे ने उनके सपने को पूरा कर दिया। बेटा अक्टूबर में विदेश जाकर वहां नौकरी करने वाला है, उनकी 20 साल की मेहनत रंग लाई।