आइंस्टीन के सापेक्ष सिद्धांतों को चुनौती देकर बिहार के भोजपुर जिले के बसंतपुर गांव के गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पूरे विश्व में हलचल मचा दिया था। नासा में अपोलो की लॉन्चिंग से पहले 31 कंप्यूटर कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए थे, तब वशिष्ठ नारायण सिंह का कंक्लूजन कैलकुलेशन कंप्यूटर के सापेक्ष आया था।
2 अप्रैल को उन्हीं महान गणितज्ञ की जयंती मानाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है। डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह एजुकेशन रिसर्च एंड सोशल डेवलपमेंट के अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में बसंतपुर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में बड़े स्टार पर चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर में दवाओं के साथ उपकरणों एवं साधनों से मरीजों की जांच और उपचार करते हुए दवाएं भी दी जाएंगी।
मरीजों का बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन अपनी तरफ से व्यापक प्रबंध कर रहा है। असैनिक शल्य चिकित्सा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी चिकित्सा प्रभारी पैरामेडिकल कर्मियों को उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।
.jpg)