जीवनदायिनी गंगा के रौद्ररूप से वाराणसी की मुसीबतें बढ़ने लगी हैं और घाटों से काफी आगे निकल चुकी गंगा की धारा अब सड़कों पर प्रवाहित हो रही है। वाराणसी में लगातार गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. एक से दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उतार-चढ़ाव है, लेकिन बढ़ाव जारी है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि जिन इलाकों में गंगा का पानी कभी नहीं पहुंच सका, अब वह इलाके भी बाढ़ की चपेट में आने लगे हैं.
मंगलवार रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर तक सामने घाट से होते हुए गंगा का पानी पहुंच गया है. रामनगर पुल से बीएचयू ट्रामा सेंटर तक जाने वाली सड़क लबालब है. सामने घाट जाने वाली सड़क पूरी तरीके से गंगा में डूब गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अचानक गंगा ने यह रौद्र रूप धारण किया है, जबकि अगले दो दिन बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. यानी मुश्किलें और बढ़ेगी.
इस सड़क पर भारी वाहन, कार, ऑटो बड़ी संख्या में चलते हैं, ऐसे में जो भी लोग सुबह यहां पहुंचे वह इस नजारे को देखकर हैरान रह गए. पानी में डूबने से कईयों की मोटरसाइकिल बंद हो गई तो कई ऑटो वालों को खुद ही धक्का लगाना पड़ा. आलम यह है कि इसी सड़क पर अब ट्रक, कार, ऑटो और बाइक के साथ नाव भी उतर आई है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से ही बनारस में भी गंगा में बढ़ाव जारी है। अभी भी दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है। मंगलवार को नदी का जलस्तर 71.88 सेंटीमीटर रिकार्ड किया गया। इधर अस्सी घाट के पास चौराहे तक पानी आने के साथ ही सामनेघाट इलाके में भी सड़क किनारे की कालोनियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। उधर गंगा के साथ ही वरुणा में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
सामने घाट निवासी प्रेम प्रधान की माने तो साल 2013 में कुछ ऐसा ही नजारा था, लेकिन इस बार गंगा यहां तक पहुंच गयी. गंगा का जलस्तर इस हद तक सड़क पर पहुंच गया, यह पहली बार हुआ है. ऐसे में अभी बढ़ाव जारी है तो मुश्किलें बढ़ने की आशंका है. लोगों का कहना है लगातार सड़क पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से न केवल वाहनों को परेशानी हैं बल्कि अब यहां रहने वाले लोग भी घरों में कैद हो गए हैं. बुधवार सुबह सात बजे तक गंगा का जलस्तर 72.01 मीटर दर्ज किया गया. अभी भी गंगा एक सेमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ रहीं हैं.
वाराणसी के रिहायसी इलाको में सैकड़ो परिवार अब तक पलायन कर चुके है और यह सिलसिला पिछले 2 दिनों से जारी है. लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार गश्त कर रही है और जो कोई भी उनसे मदद मांग रहा उसे मदद पहुंचा रही है. बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों को निकाल सुरक्षित स्थान पहुंचाने से लेकर पानी की बोतल तक एनडीआरएफ की टीम मुहैया करा रही है.
वाराणसी में गंगा खतरे के निशान को पार करते हुए इस वक्त 72 मीटर तक जा चुकी हैं. मतलब खतरे के निशान से लगभ एक मीटर ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंच चुका है. जिसके कारण गंगा अब शहर में प्रवेश कर चुकी हैं.