मुंबई की फिल्म नगरी में एक और बिहारी नाम अपनी अमिट छाप छोड़ने की पूरी तयारी में है। भोजपुरी म्यूजिक एलबम अपने करियर की शुरुआत करने वाली छपरा के मिर्जापुर प्रतापपुर गांव की वैष्णवी ने अब बॉलीवुड में अपने कदम रखे है।
शशिकांत दूबे के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘कमली वेड्स कमल’ में वैष्णवी लीड रोल कर रहीं हैं। श्रीराम मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही उनकी फिल्म के स्क्रिप्ट की पूजा मुंबई के वेस्ट स्थित राम मंदिर में की गई। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है राजेश पांडेय ने।
बचपन से ही डांस और एक्टिंग क शौक़ीन वैष्णवी ने साल 2004 में भोजपुरी एलबम ‘माई के झूला सतरंगिया’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस वीडियो एल्बम के बाद तो वैष्णवी के पास भोजपुरी फिल्मों की लाइन लग गई। जय मैया अंबे भवानी, बीए पास बहुरिया, मैं नागिन तू नगीना, हमार देवदास और जीना तेरी गली में जैसी भोजपुरी फिल्मों के अलावा वैष्णवी ने हिंदी, भोजपुरी, मैथिली के म्यूजिक एलबम में भी काम किया है।