वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूट में बदलाव, यात्रा आरंभ करने से पहले जरूर चेक कर लें

जानकारी

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में सराय व तुर्की स्टेशन पर नन इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण एक ट्रेन का रूट बदलेगा व कई ट्रेनों को बीच रास्ते रोक कर चलाया जाएगा। नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 और 28 अप्रैल को चलने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित रूट हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलेगी। रेलवे कुछ ट्रेनों को उनके आरंभिक स्टेशन से समय बदलकर चलाएगा। ट्रेन 14673 शहीद एक्सप्रेस 18, 20, 27 व 28 अप्रैल को जयनगर से 3:30 घंटे की देरी से चलेगी। वहीं, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 22, 24, 26 व 29 अप्रैल को जयनगर से 3:30 घंटे प्रभावित होगी। इसी तरह कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते रोक कर चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों को बीच रास्ते रोक कर होगा परिचालन

अमृतसर से 17 अप्रैल को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल छपरा-हाजीपुर के मध्य 20 मिनट, नई दिल्ली से 25 से 27 अप्रैल तक आरंभ होने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 मिनट, नई दिल्ली से 23 अप्रैल को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस 2:30 घंटे, अमृतसर से 17 एवं 19 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 30 मिनट छपरा व हाजीपुर के बीच नियंत्रित होगी।

वहीं, अमृतसर से 18, 22 एवं 28 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 1:50 घंटे, अमृतसर से 23, 25, 26 व 27 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 50 मिनट और अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 2:50 घंटे रोकी जाएगी। इसी तरह डिब्रूगढ़ से 18 अप्रैल को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1:50 घंटे और 25 अप्रैल को चलने वाली इस ट्रेन को कटिहार-भगवानपुर के बीच दो घंटे, अहमदाबाद से 17 व 27 अप्रैल को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पाटलीपुत्र-हाजीपुर के बीच 20 मिनट रोकी जाएगी।

हमसफर केे समय में होगा बदलाव

ट्रेन नंबर 22317 सियालदह-जम्‍मूतवी हमसफर एक्‍सप्रेस का 18 अप्रैल से समय बदल जाएगा। यह ट्रेन सियालदह से दोपहर 1.10 बजे चलेगी। जबकि 20 अप्रैल से यह ट्रेन जम्‍मूतवी से सुबह 07:25 बजे के स्‍थान पर सुबह 07:20 बजे प्रस्‍थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *