पटना: रेलवे की वैकेंसी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चुनावी साल में बीजेपी ने अपने सबसे बड़े हथियार रेलवे का पूरा उपयोग शुरू कर दिया है। पहले बड़ी संख्या में ग्रुप सी और डी के पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकालने के बाद अब रेलवे ने RPF/ RPSF में करीब 10 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
रोजगार समाचार के ताजातरीन अंक में RPF/ RPSF बहाली 2018 में 9,500 पदों के लिए वैकेंसी की जानकारी दी गई है। रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,1,304,366,533,2015 पर भी ये इसका लिंक उपलब्ध है लेकिन उसका प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) Constable Recruitment 2018 और Sub-Inspector Recruitment 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2018 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवार 30 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इसमें महत्वपूर्ण बात ये कि निकाले गए कुल 9500 पदों में से 50 फीसदी पद महिलाओँ के लिए आरक्षित हैं। यानि ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये वैकेंसी काफी अहम मानी जा रही है। 18 से 25 साल की उम्र के अभ्यर्थी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
Source: etv bharat bihar