खुशखबरी- 2694 इंजीनियरों की नियुक्ति होगी बिहार में

खबरें बिहार की
बिहार में 2694 इंजीनियरों की नियुक्ति जल्द ही की जानी है। जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ने गुरुवार को विधान परिषद में बताया की बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को इसके लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है और अनुशंसा मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू ककर दी जाएगी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विभाग में सहायक अभियंता असैनिक के कुल 1450, यांत्रिक के 112, कनीय अभियंता असैनिक के 3306 पद स्वीकृत है।
2014 और अप्रैल 2016 में 381 और 288 एई के लिए बीपीएससी को और 1100 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति के लिए बीएसएससी को विभाग ने रिक्तियां भेजी जा चुकी है। विभाग की ओर से दोनों आयोग को रिमाइंडर भी भेजा गया है।
वहीं विरोधी दल के नेता सुशील मोदी का कहना है कि बीएसएससी के चेयरमैन और सचिव का पद खाली है जिस वजह से कनीय अभियंताओं की नियुक्ति का मामला आधार में लटका हुआ है। जरुरत है की पहले बीएसएससी के चेयरमैन और सचिव के पद पर नियुक्ति जल्द की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *