आनंदवर्धन के यूपीएससी की परीक्षा में सातवां रैंक लाने पर उनके पैतृक जिला सिवान के लोग तो गौरव अनुभव कर ही रहे हैं, लेकिन पूर्णिया के लोग भी इससे काफी खुश हैं।
आनंद वास्तविक रूप से इसी धरती की उपज हैं। आनंद ने बताया कि उन्होंने यूपी और बिहार अपनी च्वाइस दी है। अगर बिहार में नौकरी करने का मौका मिला तो उन्हें अपनी माटी की सेवा करने में काफी खुशी होगी।
आनंदवर्धन की इस सफलता पर मां कृष्णा मल्ल पिता विष्णु दयाल मल्ल (वारंट आफिसर एयर फोर्स) फूले नहीं समा रहे हैं। आनंद ने यूपीएससी में इस वर्ष सातवां स्थान प्राप्त कर न केवल अपने जिले बल्कि बिहार का नाम रौशन किया है।
इनका जन्म पूर्णिया में ही हुआ था। श्रीनगर हाता, डीएम कोठी रोड में गुरु दयाल मल्ल के अनुज विष्णु दयाल मल्ल का निवास रहा है।