UPSC में बिहारियों का जलवा कायम, देखिये इस बार IAS बनने वाले बिहारियों की लिस्ट…

कही-सुनी

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट बुधवार शाम जारी कर दिया गया जिसमें बिहार के बहुत सारे अभियार्थियों को सफलता मिली हैं. इसमें सिवान के आनंद को 7th, गया के कोंच प्रखंड के चिचौरा गांव निवासी कर्ण सत्यार्थी को देशभर में नौवां स्थान मिला हैं. पटना के अनुपम शुक्ला दसवें स्थान पर रहे हैं.

दरभंगा के उत्सव कौशल ने टॉप 20 में जगह बनायी है. कौशल को 14th रैंक मिला है. उन्होंने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की. उनके पिता सीएम साइंस कॉलेज के अंगरेजी के प्राध्यापक है. वहीं सारण के मढ़ौरा के अवारी गांव के सोमेश उपाध्याय ने 34वां रैंक हासिल किया है.

दरभंगा के प्रसिद्ध चिकित्सक व पदमश्री डॉ मोहन मिश्रा की नतिनी सौम्या झा ने पहले प्रयास में ही 58वां रैंक प्राप्त किया है. उनके पिता संजय कुमार झा आइपीएस अधिकारी, जबकि मां डॉ मातंगी झा चिकित्सक हैं. सौम्या मूल रूप से मधुबनी जिले के डुमरा गांव की रहनेवाली हैं. उन्होंने डीएवी,पटना से 10वीं की परीक्षा पास की.

पटना के एजी कॉलोनी के रवि प्रकाश ने देशभर में 54वां स्थान हासिल किया है. कदमकुआं के अनीस दासगुप्ता 74वें स्थान पर हैं.

डीपीएस, दिल्ली से इंटर पास करने के बाद वह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई 2016 में पूरी की. मधुबनी के मूल निवासी नीरज कुमार झा को 109वां रैंक मिला है. उनकी फैमिली फिलहाल धनबाद में रहती है. नीरज के पिता दामोदर वैली कार्पोरेशन में कार्यरत हैं. दरभंगा के सुमित कुमार झा ने 111वां रैंक हासिल किया है. आइआइटी, रूड़की से बीटेक सुमित को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली.

पटना के सन्नी राज को 132वां रैंक मिला है. उनका यह चौथा प्रयास था. एनआइटी जमशेदपुर से बीटेक पिछले साथ उन्हें आइआरएस मिला था. गया के प्रभात रंजन पाठक ने 137वां रैंक हासिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *