कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव दलित बनाम दलित हो गया है।
एनडीए ने 20 जून रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा था कि रामनाथ कोविंद दलित जाति से आते हैं। ऐसे में रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान करने के बाद एनडीए ने कांग्रेस समेत दूसरे विरोधी दलों से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की मांग की थी।
रामनाथ कोविंद कोरी जाति के दलित हैं और उत्तर प्रदेश के कानपुर से आते हैं। जबकि मीरा रविदास जाति के दलित हैं और बिहार के सासाराम से आते हैं। ऐसे में बीजेपी के दलित कार्ड का जवाब दलित नाम से विपक्ष ने दिया। यही वजह है कि गुरुवार की मीटिंग के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के तौर पर मीरा कुमार के नाम का ऐलान किया।