आज हम आपको एक ऐसे ही पुलिसवाले के बारे में बता रहे हैं जिसने ईमानदार की मिसाल पेश की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस की खराब छवि को तोड़ते हुए नौशाद अली नाम के कॉन्स्टेबल ने एक बार फिर पुलिस का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
पुलिसवालों को देखकर ज्यादातर लोग डर जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई पुलिसवाले दबंगई पर उतर जाते हैं और लोगों को डराने धमकाने भी लग जाते हैं। लेकिन सभी पुलिसवाले ऐसे नहीं होते हैं।
शाहजहांपुर में कॉन्स्टेबल नौशाद अली के बैंक अकाउंट में गलती से 37 हजार रुपए जमा हो गए थे। लेकिन नौशाद अली ने इसे अपने पास रखने की बजाय बैंक को वापस कर दिए।
उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। उसे पढ़कर उनके होश उड़ गए। क्योंकि उसमें उनके बैंक खाते में 37,500 रुपए आने की बात थी।
उसके बाद वो तुरंत बैंक पहुंचे और वहां से डिटेल निकलवाई तो पता चला कि हरिद्वार में रहने वाले शख्स ने गलती से उनके अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं।
उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए हरिद्वार में रहने वाले मोहम्मद अजीम से बात करने के बाद पैसे वापस उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।