यूपी से बिहार तक फैला है पशु तस्करों का सिंडिकेट, 7 अरेस्ट, 28 मवेशी बरामद, मोबाइल और गाड़ियां जब्त

खबरें बिहार की जानकारी

. गोपालगंज में पशु तस्करों के बड़े रैकेट का पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन पिकअप वाहन समेत 28 मवेशियों को बरामद किया है. साथ ही सात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआइटी ने श्रीपुर ओपी के मिश्रबतरहा गांव के पास कार्रवाई की है. गिरफ्तार पशु तस्करों के पास से छह मोबाइल और तीन पिकअप वाहन जब्त किए गए हैं.

हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि मिश्र बतरहा गांव में राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय के सामने पुलिस वाहनों की जांच अभियान चला रही थी. पुलिस को देखकर पशु तस्कर वाहन लेकर भागने लगे. इसके बाद पीछा कर तीनों पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया. वहीं, पिकअप में सवार सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पशुओं को यूपी से सीवान की तरफ ले जाया जा रहा था. पुलिस सीवान और यूपी के कनेक्शन को खंगाल रही है.

एसडीपीओ ने बताया कि जब्त पिकअप के अंदर 28 मवेशियों को पाया गया. तस्करों द्वारा क्रूरता पूर्वक मवेशियों को चारों हाथ-पैर बांधकर रखा गया था. वहीं, गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान मीरगंज थाने के खैरटिया गांव के निवासी कलीम अंसारी का पुत्र इमरान अंसारी, बली मियां का पुत्र बाबुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन का पुत्र रियाजुद्दीन, रजा अंसारी का पुत्र इरफान अंसारी तथा कअेया थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी बृजेश राय का पुत्र अभिषेक राय, भागी पट्टी निवासी रामाशीष सिंह का पुत्र छोटू सिंह और यूपी के कुशीनगर जिले के तुरपट्टी थाना के बसडीला पांडेय निवासी मोती लाल यादव के पुत्र मनु यादव शामिल हैं.

एसडीपीओ के अनुसार, गोपालगंज पुलिस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. वहीं, इस पशु तस्करों के सिंडिकेट का खुलासा होने के बाद पुलिस ने यूपी से सटे हुए इलाके में सख्ती बढ़ा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *