Patna: बिहार में अनलॉक-5 को लेकर क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप की बैठक खत्म हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में कई निर्णय लिए गए. सूत्रों की माने तो क्लास 5 से ऊपर के स्कूल खुलेंगे. कोचिंग संस्थान भी खोलने की इजाजत दी गयी है. 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुलेंगे. अब सूबे में शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें.
इसके अलावे सिनेमा हॉल और मॉल खोलने की भी इजाजत दे दी गयी. 50 फीसदी क्षमता के साथ हॉल का संचालन किया जाएगा. बिहार में क्षमता के साथ चलेंगे यात्री वाहन. लेकिन धार्मिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गयी है. बिहार में क्लास 6 से ऊपर के स्कूल खुलेंगे 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल. सप्ताह में तीन दिन मॉल खुलेंगे.
बता दें कि अनलॉक-5 लागू करने के पहले सीएम नीतीश कुमार पटना समेत बिहार के कई जिलों का सड़क मार्ग से जायजा लेने का काम किया. आज भी पटना के विभिन्न इलाकों में सड़क मार्ग से भ्रमण कर उन्होंने जायजा लिया. इसके बाद क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप की बैठक की. बैठक में कई तरह की छूट दी गयी है. लेकिन अभी भी धार्मिक जगहों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है.