उल्लू की वजह से रात में घंटे भर रोकनी पड़ी मिथिला एक्सप्रेस, अन्य जानें नक्सल क्षेत्र में ऐसा क्या हुआ….

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के जमुई जिले में अचानक एक तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन को अचानक रोकना पड़ जाता है और इसके पीछे की वजह एक उल्लू है. आप भले ही इस बात को जानकर चौंक रहे हो और सोच में पड़े हो कि भला एक उल्लू तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन कैसे रोक सकता है तो आपको इसके पीछे की वजह भी बताते हैं. आखिर कैसे एक उल्लू ट्रेन रुकने की वजह बन बैठा…

मिथिला एक्सप्रेस को अचानक रोकना पड़ा

 

जानकारी के अनुसार, पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर शुक्रवार की रात को मिथिला एक्सप्रेस को अचानक रोकना पड़ गया, सिमुक्ता के पास ट्रेन को रोका गया, जब मिथिला एक्सप्रेस झाझा स्टेशन से खुली और सिमुलतला के जंगली इलाके को पार कर रही थी तभी ये घटना घटी झाझा के बाद इस ट्रेन का स्टॉपेज सीधे जसीडीह में है इसलिए ट्रेन तेज रफ्तार में दौड़ रही थी. तभी एक उल्लू ट्रेन से आकर टकरा गया.

उल्लू की वजह से रोका गया ट्रेन, सहमे यात्री

बताया जा रहा है कि उल्लू ट्रेन के पैटो में फस गया, जिसके बाद ट्रेन के चालक ने फौरन ट्रेन रोकने का फैसला किया और ट्रेन को सिमुलतला स्टेशन पर खड़ा कर दिया. कंट्रोल को इसकी सूचना दी गयी. वहीं ट्रेन के अंदर बैठे यात्री कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर अंधेरी रात में ये क्या हो रहा है,

घंटे भर रुकी रही ट्रेन

यस प्रभावित क्षेत्र होने की जानकारी वाले यात्री इस रात में सहमे भी हुए थे. लेकिन करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद टेक्निसियन ने ट्रेन के पेट में उल्लू को बाहर निकाला और ट्रेन फिर चल पड़ी. यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *