यूजीसी नेट (UGC NET) का रिजल्ट (UGC NET Result) जारी हो गया है. इस परीक्षा को पास करने वालों को पता होना चाहिए कि UGC NET (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) करियर विकल्प केवल JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि UGC NET क्वालिफाइड उम्मीदवार के लिए करियर की जबरदस्त संभावनाएं हैं. UGC NET परीक्षा ने योग्य उम्मीदवारों के लिए टीचिंग और रिसर्च के क्षेत्र में नौकरी (Sarkari Naukri) के कई अवसर प्रदान किए हैं. इन दो करियर विकल्पों के अलावा आप PSU में भी नौकरी (job) पा सकते हैं, जो कुछ पदों पर नियुक्ति के लिए UGC NET परीक्षा स्कोर पर विचार किया जाता है.
UGC NET के जरिए JRF वालों के लिए नौकरी का विकल्प
यदि आप JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए योग्य हैं, तो आप संबंधित पोस्ट ग्रेजुएट विषय में शोध कर सकते हैं. आप NET कॉर्डिनेटर संस्थानों में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का चयन आसानी से कर सकते हैं. आप पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं. NET JRF में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने और पीएचडी में दाखिला लेने के बाद आपको पांच साल की अवधि के लिए फेलोशिप मिलेगी. पहले दो वर्षों में 31000/- + एचआरए प्रति माह मिलता है. इसके बाद अगले तीन वर्षों तक आपको 35000/- रुपये + एचआरए प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलेगी. वजीफे की राशि संस्थानों के आधार पर भिन्न हो सकती है. इसके अतिरिक्त संबंधित विश्वविद्यालय की नीति के अनुसार अन्य सुविधाएं एवं अनुदान भी प्रदान किया जा सकेगा.
JRF ऑफर के लिए योग्यता प्राप्त करने के बाद आपको दोहरे लाभ यानी नियमित नौकरी और डॉक्टरेट डिग्री जैसे वजीफे मिलेंगे. आप किसी कॉर्पोरेट फर्म में शोधकर्ता के रूप में भी काम कर सकते हैं. कुछ संगठन अपनी कंपनी के लिए शोध कार्य के लिए JRF-योग्यता प्राप्त लोगों को नियुक्त करते हैं.
JRF के लिए पदोन्नति की संभावनाएं इस प्रकार होंगी
UGC NET नौकरी की स्थिति और पदोन्नति
क्रम संख्या पद पदोन्नति के बाद की स्थिति
1. JRF (जूनियर रिसर्च फेलो) SRF (सीनियर रिसर्च फेलो)
2. PF (प्रोजेक्ट फेलो) SPF (सीनियर प्रोजेक्ट फेलो)
3. PA (प्रोजेक्ट असिस्टेंट/एसोसिएट) एसपीए (सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट/एसोसिएट)
4. राइटर, सीनियर राइटर
5. प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट हेड
UGC NET के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कैरियर के अवसर
लेक्चरशिप के लिए UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में स्थापित करने का मौका मिलेगा. अपने प्रमुख कौशल के आधार पर आप निम्नलिखित लोगों को पढ़ा और प्रशिक्षित कर सकते हैं:
अंडर ग्रेजुएट को पढ़ा सकते हैं.
पेशेवर छात्रों को शिक्षित कर सकते हैं.
पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो को प्रशिक्षित कर सकते हैं.
यदि आपका सपना टीचिंग क्षेत्र में काम करने का है तो यह सबसे अच्छा विकल्प है.
UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य हो जाएंगे. आप वैध स्कोरकार्ड के साथ देश भर के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं. स्कोर, स्किल और कॉलेजों के आधार पर शुरुआती फेज में वेतनमान 25,000/- से 40,000/- प्रति माह सैलरी हो सकती है. UGC NET परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कोचिंग संस्थान में एक फैकल्टी के रूप में भी शामिल हो सकते हैं.
जूनियर असिस्टेंट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर
असिस्टेंट प्रोफेसर सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर
सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर (चयन ग्रेड)
असिस्टेंट प्रोफेसर (चयन ग्रेड) एसोसिएट प्रोफेसर
एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर
प्रोफेसर जनरल हेड/प्रबंधक

JRF, असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा यहां मिलेगी नौकरी
UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको कई प्रतिष्ठित PSU (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) में सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प मिलेगा. आप इस परीक्षा के माध्यम से टॉप PSU जैसे ONGC, NTPC, ADCIL आदि में विभिन्न पदों के लिए नए अवसर पा सकते हैं. यदि आप सरकारी संगठनों में काम करना चाहते हैं तो अपने UGC NET Scorecard के साथ भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनियां मुख्य रूप से ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस और मार्केटिंग के क्षेत्र में भर्ती करती हैं.
UGC NET योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने वाले सरकारी संगठन इस प्रकार हैं:
सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों का नाम
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC)
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
नौसेना सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (NMRL) अंबरनाथ
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
इन 9 संस्थानों के साथ-साथ, अन्य संस्थान भी UGC NET स्कोरकार्ड अचीवर्स को नौकरी के अवसर प्रदान करते हैं.