घाटी में सुरक्षा बलों को अातंकियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीनके 2 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
वहीं, 2 अलग-अलग जगहों से 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं।
पुलिस के मुताबिक मारे गये आतंकवादियों ने सोपोर में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला करवाया था।
डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड हमले के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने उन आतंकवादियों के ठिकानों के बारे में सूचना दी जिनके कहने पर उन्होंने हमला किया था।
इसके बाद तड़के करीब 3.30 बजे सोपोर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई की 2 आतंकवादी एजाज अैर बशरत मारे गए।
वहीं, बांदीपुरा के खुसारपुरा में वाहनों की तलाशी के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी पकड़े गये। उधर, काजीगुंड के मनीगाम में हिज्बुल के आतंकवादी सुहैब भट को गिरफ्तार किया गया।