पटना: पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए 14 अक्टूबर को बिहार आने वाले हैं।
इसी के तहत पूरे पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज कैम्पस का निरीक्षण करने खुद डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज पहुंचे। उनके साथ ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास भी थे। सभी ने बारिकी से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गये।
डीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए यहां का निरिक्षण किया जा रहा है और किस तरह की व्यवस्था करनी है इसका निर्देश दिया जा रहा है।
वहीं, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया है। उस दिन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहेगी। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट से लेकर पटना यूनिवर्सिटी का ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोका जाएगा, जब पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे।