नवादा के दो क्रिकेट खिलाड़ी हुनर का प्रदर्शन करने मलेशिया जाएंगे. नवादा क्रिकेट अकैडमी के खिलाड़ी मलेशिया की राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने का आमंत्रण मिला है.
इस आमंत्रण के बाद जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों में खुशी देखी जा रही है. नवादा क्रिकेट अकादेमी की टीम मलेशिया में होने वाले एक क्रिकेट टूर्नामेंट में कमाल दिखाएगी.मलेशिया क्रिकेट अकैडमी के तरफ से आमंत्रण के बाद खिलाड़ी वहां 50 ओवर,ट्वेंटी ट्वेंटी और पांच पांच ओवर के मैच खेलेंगे.

इस मैच को लेकर खिलाड़ी स्थानीय हरिश्चन्द्र स्टेडियम में खूब पसीना बहा रहे है.अकादमी के कोच सुरेश यादव ने बताया कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि नवादा क्रिकेट अकैडमी के खिलाड़ी विदेशों में जाकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
12 जुलाई से होने वाले इस दौरे के लिए 2 खिलाड़ी के अलावा 3 सदस्यीय ऑफिसियल टीम भी भुबनेश्वर से रवाना होंगे.कोच सुरेश यादव और उनके सभी खिलाड़ी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है.