तुलसी का पौधा हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। तुलसी के पत्तों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में सहायक है। यह एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बायोटिक्स गुणों से भरपूर होता है। शारीरिक बीमारियों के साथ बाल और स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में तुलसी काफी सहायक है, लेकिन क्या आप जानते हैं, तुलसी के सूखे पत्ते भी बड़े काम के होते हैं। अक्सर लोग तुलसी के सूखे पत्तों को कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आप इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं।
तुलसी के सूखे पत्तों को पीसकर पाउडर बना लें, और इसे किसी डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इस्तेमाल करने का तरीका।
1.खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करें इस्तेमाल
आप इन सूखे पत्तों के पाउडर से खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं। कई तरह की डिशेज और मिठाईयों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
2.इम्युनिटी बढ़ाने के लिए
ये सूखी पत्तियां इम्युनिटी बढ़ाने में भी मददगार है। एक बाउल में पानी लें, इसमें सूखे पत्तों को डालकर उबालें। फिर इसे छान लें, जब यह गुनगुना हो जाए, तो इसे पी सकते हैं।
3. तुलसी के सूखे पत्तों से खाद बनाएं
तुलसी के सूखे पत्ते नये पौधे के विकास में सहायक है। आप इन पत्तों को मिट्टी में मिलाकर नया पौधा लगा सकते हैं। जिससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होगी।