इस्कॉन के कार्यक्रमों में विभिन्न देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शिरकत करते रहे हैं। पिछले वर्ष ब्रिटिश प्रधानमंत्री केमरून इस्कॉन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसकी खूब चर्चा हुई थी।
लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि आज के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रथयात्रा के लिए कभी इस्कॉन को जमीन दी थी। 1976 में अमेरिका के न्यूयार्क में कृष्णभक्तों ने विशाल रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया।
कृष्णभक्तों ने तीन रथ निकालने का फैसला तो ले लिया, लेकिन रथ तैयार करने के लिए जमीन मिलना मुश्किल हो गया। जमीन खोजने का जिम्मा तोसान कृष्ण ने लिया। कई दिन मैनहटन की सड़कों पर भटकने के बाद उन्हें पेनसिल्वेनिया रेलवे यार्ड की जगह पसंद आई।
वे मिलने के लिए समय तय किए बिना कॉरपोरेट कंपनी के दफ्तर पहुंच गए। वहां उन्होंने जमीन किराए पर देने के लिए आवेदन दिया।
उन्हें बताया गया कि कंपनी जमीन बेच रही है और अब यह नए मालिक पर निर्भर है कि वह रथयात्रा के लिए जमीन दें या दें।
जमीन के नए मालिक और कोई नहीं, आज के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थे।
ट्रम्प ने इस्कॉन प्रतिनिधि को बुलाया….