आईपीएल ने क्रिकेट के रोमांच को एक नया आयाम दिया है। पहली गेंद से शुरू हुआ रोमांच आखिरी गेंद तक आते-आते अपने चरम पर पहुंच जाता है। क्रिकेटर भी इस खेल के सागर में डूबकर खेलने लगते हैं। जीत हासिल करने का जज्बा क्रिकेटर्स के अंदर का खिलाड़ी निखारकर बाहर लाता है।
शनिवार को आरसीबी और दिल्ली डेयर डेविल्स के मैच में ऐसा ही एक शानदार नजारा देखने को मिला। 11वां ओवर चल रहा था, विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, हर्षल पटेल की फुलटॉस गेंद को डीप लेग पर घुमाकर मार दिया। गेंद की ऊंचाई देखकर लग रहा था, यह बाउंड्री पर खडे़ ट्रेट बोल्ट के ऊपर से निकल जाएगी। लेकिन बोल्ट की निगाहें, गेंद की रफ्तार, ऊंचाई और एंगल सब नाप रही थी। पैरों के बल पर छलांग लगाई और गेंद लपक ली।
दिग्गजों ने भी बोल्ट को किया सलाम
इस अद्भुत कैच को देखकर विराट कोहली, दर्शक, गेंदबाज और खुद बोल्ड का मुंह खुला का खुला रह गया। इसे कैच ऑफ सीजन कहा जा रहा है। सोशल मीडिया के दर्शकों ने बोल्ट को हनुमान की उपाधि दे डाली। तो दिग्गज खिलाड़ी बोल्ट की तारीफ थक ही नहीं रहे हैं।
