अगर आप ट्रेन में बिना टिकट सफर करते हैं, या फिर सेकंड क्लास का टिकट लेकर फर्स्ट क्लास में बैठ जाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करना अब और महंगा होने जा रहा है. रेलवे जल्द ही न्यूनतम रकम 250 रुपये को चार गुना बढ़ाकर 1000 रुपये करने वाला है.
रेलवे की तरफ से बेटिकट यात्रा करने पर पकड़े जाने पर अब 1000 हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसा रेलवे की तरफ से बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगाम लगाने के लिए किए जाने की उम्मीद है. दरअसल वेस्टर्न रेलवे (WR) ने बेटिकट यात्रियों से वसूले जाने वाले जुर्माने की मौजूदा रकम को बढ़ाकर चार गुना तक करने का प्रस्ताव दिया है. अगली स्लाइड में जानिए रेलवे के नए प्रस्ताव के बारे में…
यह प्रस्ताव फिलहाल पश्चिम रेलवे ने रेल बोर्ड को प्रस्ताव दिया है जिसपर रेल बोर्ड विचार कर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आकड़ों के मुताबिक पश्चिम रेलवे को केवल अप्रैल के महीने में ही बेटिकट यात्रियों और अवैध तरीके से यात्रा करने वालों से 15.34 करोड़ रुपये जुर्माना मिला था जो कि अप्रैल 2017 की तुलना में 26 फीसदी अधिक था, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, कहीं आराम के चक्कर में आपकी जेब न धीली हो जाए. अगली स्लाइड में जानिए फिलहाल कितना देना होता है जुर्माना…
बिना टिकट पकड़े जाने पर फिलहाल 250 रुपये जुर्माना देना होता है. लेकिन अब यह बढ़कर 1000 रुपये किया जा सकता है. पश्चिमी रेलवे ने रेलवे बोर्ड दिल्ली के पास एक प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को पिछले सप्ताह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के मुंबई दौरे के दौरान भी पेश किया गया. रेलवे बोर्ड की तरफ से इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है. अगली स्लाइड में जानिए बिना टिकट वालों को पकड़कर रेलवे ने की इतने करोड़ की कमाई…
आपको बता दें कि वेस्टर्न रेलवे ने अप्रैल में बिना टिकट यात्रा करने वाले 3.94 लाख यात्रियों को पकड़ा था. इसमें बिना बुक कराने लगेज ले जाने वाले यात्री भी शामिल थे. इन यात्रियों से रेलवे ने 15.34 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला था, जो कि अप्रैल 2017 में वसूले गए जुर्माने से 26 प्रतिशत ज्यादा था. रेलवे को उम्मीद है कि जुर्माने की रकम बढ़ाने से बेटिकट यात्रा करने वालों की संख्या में कमी आएगी.