बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-हाजीपुर रेल खंड पर सोमवार की दोपहर नयी दिल्ली-अरुणाचल एक्सप्रेस ट्रेन के एक वातानुकूलित शयनयान कोच में भीषण आग लग जाने की बड़ी खबर सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक सोनपुर स्टेशन से पहले 22412 डाउन नयी दिल्ली-अरुणाचल एक्सप्रेस ट्रेन के एक वातानुकूलित शयनयान डिब्बे में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते वहां अफरातफरी मच गयी। वहीँ ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तब चालक ने ट्रेन को तीन नम्बर रेलवे ढाला के निकट रोक दिया। इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी और ट्रेन के रुकते ही कुछ यात्री कूद गये। हालांकि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।