गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने अंतोदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। सूरत से जयनगर बिहार तक जाने वाले यात्रियों के लिए यह अंतोदय एक्सप्रेस चलाई जा रही है। इससे बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन :यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, शंकरगढ़, छिवकी, मिर्ज़ापुर, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर तथा दरभंगा स्टेशनों पर ठहरेगी।
अंतोदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले मोदी ने अपने गृह नगर वडनगर में रोड शो किया। इसके बाद पीएम मोदी ने वडनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन किया। इसके पीएम भरूच पहुंचे वहां उन्होंने नर्मदा नदी पर बनने वाले नए बैराज का शिलान्यास किया।