छपरा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन निर्माण की योजना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। रफ्तार पकड़ने का मुख्य कारण रेलवे ने योजना के लिए रुपये देना शुरू कर दिया है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अभी तक 46 में से 23 गांवों के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रेलवे ने फिर तीन और गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए रुपया दे दिया है।
इसी के साथ ही इन गांवों की भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गयी है। इसके लिए जल्द ही गजट प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी होगी। जिन तीन गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है उनमें शेरपुर, विशुनपुरा गड़खा शामिल हैं। इसके अलावा 10 और गांवों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में ला दिया गया है।
इसके लिए भी प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो दो से तीन माह में सभी 46 गांवों की जमीन अधिग्रहित कर ली जाएगी। रेलवे सूत्रों की मानें तो जमीन अधिग्रहण में लेट होने का मुख्य कारण कई तरह की जांच है।