रेलवे स्टेशन पर पानी पीने की टंकी से निकल रहे कीड़े, अधिकारी कर रहे अनदेखी,

खबरें बिहार की जानकारी

 इंडियन रेलवे खुद को आधुनिक बताने का दावा कर रहा है लेकिन जमीनी हकीकत बद से बत्तर है. रेलवे अपने यात्रियों को स्वच्छ पानी तक मुहैया नहीं करवा पा रहा है. मामला लहरियासराय स्टेशन का है. जहां रेलवे के द्वारा सप्लाई पानी में कीड़ा निकल रहा है. लोगों ने बताया किजिस टंकी से सप्लाई पानी भेजी जा रही है, उसकी बीते एक वर्षों से सफाई नहीं की गई. जिसके कारण नल से पानी के साथ कीड़े भी निकल रहे हैं.

टंकी साफ करने आए मजदूरों को नहीं मिले अधिकारी

जिस टंकी से स्टाफ क्वार्टर में भी पानी की सप्लाई की जाती है, उस पानी को पीकर कई कर्मियों के परिजन बीमार पड़ चुके हैं. जब इसकी सूचना ऊपरी अधिकारी को दी गई तो आनन फानन में कई कर्मियों को सफाई के लिए भेजा गया, लेकिन मौके पर से जेई गायब दिखे. जिस वजह से सफाई करने आए कर्मी घंटों बैठे रहे.

टंकी की सफाई करने आए विभागीय कर्मी भारत कुमार तकनीशियन और बैजू राय हेल्पर से जब बात की तो उन्होंने बताया की टंकी की सफाई लगभग 1 वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन कुछ यात्रियों के साथ क्वार्टर के लोगों की भी शिकायतें आ रही थी जो नल के पानी से कीड़े निकल रहे हैं. क्वार्टर के कर्मियों की शिकायत पर सफाई करने के लिए यहां पर भेजा गया है.

दरभंगा से आए पांच लोगों की टीम इस टंकी की सफाई के बारे में बताएं कि जो भी कचरा होगा या फिर बालू होगा उसको साफ कर ब्लीचिंग पाउडर मार कर फिर पानी चालू किया जाएगा. वहीं कुछ रेलवे कर्मी ऑफ द रिकॉर्ड नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि घर में बच्चे बीते चार दिनों से बीमार हैं. इस टंकी का पानी पीना छोड़ दिए हैं. पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है. इस संदर्भ में जब हमने डीआरएम से बात करनी चाहिए तो सम्पर्क नहीं हो सका. वही सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार से जब दूरभाष पर हमने संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच को लेकर दिखवा लेते हैं क्या है मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *