मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि शराबबंदी से बिहार के पर्यटन उद्योग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बल्कि विदेशी पर्यटकों पर नौ फीसदी और देशी पर्यटकों में 68 फीसदी का इजाफा हुआ है।
शराबबंदी के बाद भी बिहार में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में बड़े स्तर पर इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि शराबबंदी की वजह से पर्यटकों की संख्या कम होने की बात गलत है। यह पूरी तरह से कुतर्क है कि शराब बंद होने का असर पर्यटकों की संख्या पर नकारात्मक रूप से पड़ता है। ताजा आंकड़ों के अनुसार 2015 की तुलना में बिहार आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या में 68 प्रतिशत और विदेशी पर्यटकों की संख्या में नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2015 में 1.69 करोड़ देशी पर्यटक बिहार आए। वहीं 2016 में यह संख्या 2.85 करोड़ तक पहुंच गयी।
