पटना एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने शुक्रवार की देर रात पिछले तीन साल से एक ही थाने व अनुमंडल में जमे 173 एसआई व एएसआई का तबादला दूसरे थानों में कर दिया। इनमें शहरी इलाके के इन अधिकारियों को ग्रामीण जबकि ग्रामीण इलाके के अधिकारियों को शहरी थानों में तैनात किया गया है।
यही नहीं एक पुलिस अनुमंडल से दूसरे पुलिस अनुमंडल के थानों में भी कई दारोगा को स्थानांतरित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि पहली मार्च से तबादला प्रभावी हो जाएगा। इस दौरान उन्हें अपने केस का प्रभार दूसरे को सौंप देना है। जिनके पास मालखाना का प्रभार है, उसे भी दे देना है। एसएसपी ने थानेदारों को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर से केस व मालखाने का प्रभार लेना सुनिश्चित कराएंगे। ताकि तबादले के बाद कांडों का अनुसंधान प्रभावित न हो।